चित्तोडगढ़-असंगठित श्रेणी के 17 श्रमिकों को दिए ई-श्रम कार्ड ओडुंद में ग्रामीणों के लिए राहत लेकर आया शिविर।
वीरधरा न्यूज़। चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। प्रशासन गांवो संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत ओडूंद में अधिकारियों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित हुआ। शिविर में एक ही स्थान पर समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे एवं ग्रामीणों को अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया।
श्रम विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन मालवी ओजस्वी ने बताया कि 17 श्रमिकों को श्रम कार्ड हाथों-हाथ पंजीयन कर जारी किया। इसके साथ में श्रम विभाग संबंधी योजनाओं के पेंपलेट भी ग्रामीणों को वितरित किए गए। इसी प्रकार विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। शिविर में प्रधान देवेन्द्र कंवर, सरपंच गीता देवी भील, धनेत सरपंच रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।