Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-आज सूरज को निगलने उड़े है बजरंगबली। सावा में प्रथम श्याम वंदना महोत्सव सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के निकटवर्ती है सावा कस्बे में प्रथम श्याम वंदना महोत्सव शनिवार को संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। श्याम वंदना महोत्सव सावा के सामुदायिक भवन में हुआ जहां पर भव्य श्याम दरबार सजाया गया। यह आयोजन श्री श्याम मित्र मंडल सावा एवं ग्राम वासियों के तत्वावधान में हुआ।
महोत्सव के शुभारंभ में श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल शंभूपुरा के अध्यक्ष एवं गायक गोपाल नामदेव ने मीठे मीठे भजनों से भक्तों को खूब रिझाया जिसके बाद मंदसौर की सुप्रसिद्ध गायिका हिना डांगी ने गुंगटियो आड़े आग्यो रे, तुम हमारे हो श्याम हमारे ही रहोगे, सहित कही मीठे मीठे भजनो की प्रस्तुतियां दी जिसपर युवा और महिलाएं श्याम दरबार मे अपने आपको नाचने से नही रोक पाए और देर रात तक मीठे मीठे भजनो से सबका मनमोह लिया।
अंतिम कड़ी में जयपुर के प्रसिद्ध गायक सुनील शर्मा ने देर रात तक भजनो की डोर संभाले रखी और कीर्तन की है रात बाबा, तुमरे बिना हमरा कोई नही, सांवरे की महफ़िल को सांवरा सजाता है, आज सूरज को निगलने उड़े है बजरंगबली आदि कई भजनो की प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान श्याम बाबा का भव्य मनमोहक दरबार सजाया गया।
इस महोत्सव में चन्देरिया, निम्बाहेड़ा, चित्तोडगढ़, भादसोड़ा, शंभूपुरा, मांगरोल, सामरी, जालमपुरा आदि सहित आसपास के कई श्याम मंडल के श्याम भक्तों ने भाग लिया।
आयोजक मंडल द्वारा बाहर से आये सभी अतिथियों, कलाकारों, पत्रकारों एवं सेवा देने वाले अन्य सभी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कोरोना के बचाव के लिए मास्क ओर सेनेटाइजर की व्यवस्था
श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की भी पालना करवाई गई और इस दौरान मुख्य द्वार के पास सभी आने वालों के लिए मास्क ओर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पाल वाले हनुमानजी के महंत श्री 108 बालक दास जी विराजित रहे, एवं घाटी वाले हनुमानजी के पुजारी किशन राव, पंडित अर्जुन शर्मा आदि मौजूद रहे।
अंत मे महाआरती हुई और प्रसाद वितरण किया गया।
Don`t copy text!