Invalid slider ID or alias.
वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। त्योहारों को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जाशमा चौकी परिसर में रविवार को सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। पुलिस उप अधीक्षक गीता चौधरी ने सीएलजी सदस्यों से आगामी त्योहारों को शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने के लिए कहा। पुलिस एवं आमजन पर चर्चा की गई भूपालसागर थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल ने त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने को कहा इसके साथ ही कस्बे में किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना करने की बात कही। बैठक में गांव की समस्याओं एवं समाधान को लेकर सीएलजी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव बताए। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उनका जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। वहीं डिप्टी गीता चौधरी का अनुभव हाजिर जवाब समस्याओं का समाधान और मिलनसार से ग्रामीण खुश नजर आये। पहली बार लगा कि अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास का श्लोक पर नजर पहुंची। डिप्टी का मिलनसार का सभी ने धन्यवाद दिया। सभी समस्याओं पर समाधान होगा, पुलिस द्वारा अमल किया जाएगा तथा उनका त्वरित निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान की जाएगी। पुलिस का सहयोग करने तथा पुलिस एक लोक सेवक संस्था है। मित्रवत होकर अपने सुझाव, शिकायत व शंकाओं का निराकरण करने में झिझक नहीं आदि सुझाव बताए। डिप्टी गीता चौधरी के प्रथम बार आगमन पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।
इस दौरान अर्जुन लाल मुकेश कुमार, राम चंद्र, पंचायत समिति सदस्य नारायण लाल, भगवान जाट, राजमल सोनी ,राजमल जैन शंकर खटीक, गणेशपुरी ,लतीफ खा इब्राहिम खान दिलीप जैन लियाकत हुसैन, विजय शर्मा रतन जाट सुरेश राव कालूराम शंभू धोबी मनोज राजौरा लोकेश पंडित भैरव शंकर राजू जाट कमलेश सोनी कालू खान अफजल खान ख्याली लाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।