आकोला-ग्रामीण कटोती से परेशान होकर बैठे धरने पर मोके पर पंहूचे थानाधिकारी व तहसीलदार कि समझाईश पर हूआ मामला शांत।
वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। गत रात्रि क्षेत्र के गांव रावतिया निवासी ग्रामीण बार बार हो रही अघोषित कटोती से परेशान होकर पंचायत समिति सदस्य सूरेश गाडरी के साथ पंहूंचे बिजली विभाग। विद्युत विभाग अधिकारी से फोन पर बात करने पर किया अपशब्दो का इस्तेमाल जिसे लेकर ग्रामीण हूए नाराज और जी एस एस के बाहर बैठे धरने पर दो घंटे तक धरने पर बैठने के बाद भी विभाग के अधिकारी नही पंहूचे मोके पर फोन पर बेल बजती रही अधिकारी रहे नदारद। मोके पर थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल के पंहूचने पर आये कनिष्ठ अभियंता अंकितकुमार बैरवा ने बताया कि बिजली संकट पूरे राजस्थान मे आ रहा है, कोयले की कमी आने से पूरे देश मे बिजली कटोती चल रही है, लेकिन फोन पर अपशब्द बोलने से नाराज ग्रामीणों ने तूरंत सप्लाई चालू करवाने कि मांग रखी लेकिन सप्लाई चालू करने पर कोई समाधान नही हुआ। तहसीलदार अशोक कुमार सोनी मोके पर पंहूचकर कर ग्रामीणों से बातचीत की परन्तु कनिष्ठ अभियंता के संतोषप्रद जवाब नही देने व ग्रामीणों से अपशब्दो मे बात करने को लेकर ग्रामीण आक्रोशीत हुए व माफी मांगने कि बात रखी, जिससे तहसीलदार सोनी ने समस्त ग्रामीणो से माफि मांगी लेकिन ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता से माफि मंगवाने को लेकर अड गये जिससे मांफी मांगकर खेद प्रकट करने पर मामला शांत हूआ। सोनी ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों व कनिष्ठ अभियंता को बताया कि सरकारी कर्मचारी जनता के नोकर है पूरी तनख्वाह जनता कि मेहनत से आती है, जनता का मान सम्मान करना हमारा कर्तव्य है और उनकी सेवा करना हमारा काम है । सोनी ने सभी ग्रामीणों को आश्वत किया कि बहूत जल्दी ईस समस्या का हल निकाला जायेगा व विद्युत कटोती के समय मे बदलाव करने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। सहायक अभियंता हरिशंकर मीणा मोके पर मौजूद नही होने व फोन रिसीव नहीं करने से तहसीलदार सोनी नाराज हूए रात्रिकालीन दो बजे सप्लाई चालू होने पर समस्त ग्रामवासी अपने गांव पंहूंचे।