वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चितोडगढ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा व चितोडगढ के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाडावत ने विजयपुर मे गौशाला के लिए भूमि का निरीक्षण कर भूमि आंवटन कि प्रक्रिया शुरु करवाने के लिए साथ मे संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।व प्राचीन स्थल भीलो के सॉवरिया जी मे आयोजित भील समाज के कार्यक्रम मे जिला कलेक्टर व पूर्व विधायक ने हिस्सा लिया जहां पर भील समाज के पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर के बाहर चौक मे सामूदायिक भवन कि मांग रखी जिसपर पूर्व विधायक जाडावत ने जल्द ही एस्टिमेट बनवाकर निर्माण कार्य शुरु करवाने का जिला कलेक्टर से निवेदन किया जिस पर जिला कलेक्टर ने जल्द ही कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया।व वापस बस्सी आने के दौरान पूर्व विधायक जाडावत ने केलझर घाटी पर जिलाकलेक्टर ताराचंद मीणा को रूकवाकर घाटी रोड का निरिक्षण करवाकर फोरेस्ट विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर चौडा करवाने का संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। इस दौरान बस्सी तहसीलदार विपिन चौधरी, चितोडगढ तहसीलदार शिवसिंह शेखावत,लोकसभा महासचिव दिनेश सोनी बस्सी,भील समाज अध्यक्ष गोपाल भील , जमनालाल भील आमोलिया,भील समाज के पदाधिकारी,राजैन्द्र भट्ट, कालु संरपच, बंशीलाल मूदंडा,दर्पण शर्मा,सहित अन्य राजकीय अधिकारी सहित काग्रेसजन उपस्थित थे।