Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-घरों में ही रहकर मनाएं जाएंगे आगामी त्योहार कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में लिया गया निर्णय।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जन सुरक्षा की दृष्टि से अति. जिला मजिस्ट्रेट रतन कुमार एवं अति. पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल की उपस्थिति में आज (शनिवार) को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समिति कक्ष में इस माह आने वाले पर्व/त्यौहार यथा 7 अक्टूबर को नवरात्रा स्थापना, 13 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी, दिनांक 14 अक्टूबर को महानवमी एवं 15 अक्टूबर, 2021 को विजयदशमी पर्व/त्यौहार के संबंध में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों की पालना, साम्प्रदायिक सौहार्द, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखे जाने के लिए विचार-विमर्श हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सर्वप्रथम समस्त उपस्थित अधिकारियों/प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जन सुरक्षा की दृष्टि से जिले में इस माह आने वाले पर्व/त्योहारों 7 अक्टूबर को नवरात्रा स्थापना, 13 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी, दिनांक 14 अक्टूबर को महानवमी एवं 15 अक्टूबर, 2021 को विजयदशमी को देखते हुए सुझाव आमंत्रित कर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में विस्तार से विचार-विमर्श उपरान्त वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जन सुरक्षा की दृष्टि से इस माह आने वाले पर्व/त्योहारों के दौरान भीड-भाड होने की संभावना के मद्देनजर कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु पूरी तरह सजग रहने एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता को देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस माह आने वाले उपरोक्त पर्व/त्योहारों यथा नवरात्रा स्थापना, दुर्गाष्टमी, महानवमी, विजयादशमी एवं अन्य के अवसर पर सार्वजनिक रूप से मूर्ति स्थापना, गरबा, जुलूस, शोभायात्रा, मेला आयोजन, रावन दहन एवं अन्य किसी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं किया जावेगा। उक्त पर्व/त्यौहार को कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करते हुए घरों में रहकर परिवारजन के साथ मनाएं जावेंगे।

Don`t copy text!