Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-गांधी जयंती पर एनएसयूआई ने चित्तोड़ में निकाली सर्वधर्म सदभावना यात्रा एवम विचार गोष्ठी का आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर संघठन के कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस कार्यालय से कलेक्टरेट तक सर्वधर्म सदभावना यात्रा निकाली।
जिलाध्यक्ष कविश शर्मा ने बताया की संघठन ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जी जाड़ावत व प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक जी चौधरी के निर्देशन मे कांग्रेस कार्यालय से “सर्वधर्म सदभावना यात्रा” निकाली जिसे कांग्रेस संगठन महासचिव करण सिंह जी साखला व प्रवक्ता अहसान खान जी पठान ने हरी झंडी दिखा रवाना किया जो शहिद स्मारक, महाश्रवान सेतू होते हुए कलेक्टरेट तक पहुंची,यात्रा मे चौथी कक्षा के छात्र महावीर मेवाड़ा ने गांधी जी का रुप धरा, कलेक्टरेट पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये।
यात्रा समापन के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय पर श्रदाँजलि सभा व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिला सचिव विक्रम जाट ने कहा की रास्ट्र पिता का आजादी मे अमुल्य योगदान व निम्न गरीबों के प्रति उनकी सहनशीलता अद्बभुत थी। बापू हिदुस्तान की आत्मा मे निहित हैं , शास्त्री जी के कुसल नेत्रत्व मे किसानो के जीवन सुधार मे अनेक कार्य हुए।
पूर्व जिलाध्यक्ष महेश गाडरी, देवीलाल धाकड़, महासचिव ललिता रेगर,मुकेश पारिक ने विचार रखे।
विचार गोष्ठी के बाद कार्यकर्ताओ ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुस्प अर्पित किये व मौन रख श्रदाँजलि दी।
इस मौके परयूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष युवराज श्रीमाली,प्रवीण मेनारिया, विष्णु मेघवाल, शिव जाट, पुनीत चतुर्वेदी,राजेश धाकड़, अल्पेश गोस्वामी, गोविंद अहीर,देवेंद्र रेगर, विष्णु आचार्य,मुकेश धाकड़, सुभम शर्माप्रिया जटिया , सोनाली मेघवाल, गुड़ी जटिया, कंचन रेगर, गायत्री मेघवाल, हिमांशी वैष्णव, निकिता बैरागीबालकिशन धाकड़, लाभचंद मेघवाल,दीपक शर्मा, प्रेम, सतीश, गोपाल गाड़री, सरफराज खान, चिरन्तन टेलर,दुर्गेश गुर्जर, शोहिल खान,ईश्वर जाट,निक्की तंवर, अंकित तनेजा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Don`t copy text!