वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़।बिजयपुर की मोहरी अभी तक नही खोले जाने को लेकर जिला कलेक्टर को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा गया।
किसान संघ अध्यक्ष सोहनदास वैष्णव ने बताया कि जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमे चित्तौड़गढ़ जिले के ग्राम विजयपुर स्थित तालाब की मोहरी खुलवाने को लेकर हम बिजयपुर के किसान विगत तीन वर्षों से सतत रुप से प्रयासरत हैं। आप द्वारा इसमे रुचि दिखाये जाने से हम आश्वस्त हो गये थे कि हमारी समस्या का समाधान आप कर देंगे। इसलिए हमने विजयपुर बस स्टेण्ड पर दिया जा रहा धरना आपके आश्वासन पर दिनांक 5 अगस्त को समाप्त किया गया था, आप द्वारा यह भी आवश्वासन दिया गया कि एक बार पुनः मौका देखकर कर निर्णय कर लिया जावेगा। किन्तु लगभग दो माह पूर्ण होने पर भी किसी प्रकार का निर्णय आप द्वारा नहीं दिया गया हें, जिससे पीड़ित किसानों में असंतोष व्याप्त हैं। इसी से बाध्य होकर हम पुनः दिनांक 15 अक्टूम्बर विजयादशमी से विजयपुर बस स्टैंड पर अनिश्चितकालीन धरने पर बेठेगे। उन्होंने बताया कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास हैं कि पुनःधरने पर बैठने के लिए बाध्य नहीं करते हुए तालाब पर नई मोहरी बिठाने की स्वीकृति जारी कर हम किसानों को अनुग्रहित करेंगे।