वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। भारतीय जनता पार्टी आकोला मण्डल द्वारा गुरुवार को विधायक अर्जुन लाल जीनगर के नेतृत्व उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। किसानो की इसबार पहले अनावृष्टि ओर बाद में अतिवृष्टि से क्षेत्र के किसानों की सोयाबीन, मक्का, उड़द तथा मूंगफली की फसले 70 से 80 फीसदी नष्ट हो गई है।
इस प्रकार पिछले वर्ष भी पर्याप्त मात्रा मे वर्षा नहीं होने के कारण क्षेत्र मे किसानो की फसले नष्ट हो गयी थी जिसकी गिरदावरी समय पर नहीं होने से सरकार द्वारा किसानो को मुआवजा की राहत नहीं मिल सकी। जिससे क्षेत्र के किसानो मे निराशा व्याप्त है इस मांग के साथ ही गुरुवार को उपखंड अधिकारी भूपालसागर को ज्ञापन दिया साथ ही उपखण्ड अधिकारी से विधायक जीनगर ने कहा की पटवारी को जल्दी से जल्दी गिरदावरी से फसलों के नुकसान उप प्रधान प्रतिनिधि देशराज गुर्जर वरिष्ठ नेता लीलाधर जोशी, कार्यवाहक मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सेठ, मण्डल आकोला महामंत्री योगेंद्र गिरी गोस्वामी, भेरूलाल गाडरी, जयराम मेघवाल, पन्ना लाल भील, किसान मोर्चा अध्यक्ष वेणीराम जाट, हेमराज माली, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार सोनी, दिनेश वैष्णव, ऐसी मोर्चा अध्यक्ष लोकेश खटीक, मुकेश रेगर, मुरला सरपंच भेरू लाल, देवी लाल लोहार, भंवर लाल ढोली, सरपंच प्रतिनिधि माधु लाल जाट, कैलाश रैगर , आकोला सरपंच प्रतिनिधि विनोद मालीवाल, पंचायत समिति प्रतिनिधि कालूराम माली, कालू लाल भील, उप सरपंच विजय अग्रवाल, भेरूलाल जाट, अशोक चपलोत , ओमप्रकाश मैनारिया, लोभ चंद जाट, चुन्नी लाल भील, मण्डल मंत्री लाला राम गाडरी, निर्भय सिंह चुण्डावत, मिटू लाल जाट, बद्री लाल गाडरी, प्रकाश चंद गुर्जर, मुकेश जाट, सहित पार्टी पदाधिकारियों,जन प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन दिया गया।