वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। रविवार को प्रदेशभर में आयोजित होने वाली रीट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिला कलक्टर ताराचंद मीणा शनिवार को सुबह से देर शाम तक निरीक्षण पर रहे। उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, इंदिरा गाँधी स्टेडियम अस्थाई बस स्टैंड, गोरा बादल स्टेडियम अस्थाई बस स्टेंड, किसान भवन, रेलवे सामुदायिक भवन सहित निकुम्भ, गंगरार एवं अन्य ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई एवं जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिए गए दायित्वों का अच्छे से निर्वहन कर रीट परीक्षा का सफल आयोजन करें। रेलवे सामुदायिक भवन में निरीक्षण के दौरान अभ्यर्थी जिला कलक्टर से मिले एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर उनका आभार व्यक्त किया ।