वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।चित्तौड़गढ़ संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक कलेक्ट्रेट पार्क में 24 सितंबर को हुई जिसमें सर्वसम्मति से 27 सितंबर को होने वाले भारत बंद पर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक शांतिलाल त्रिवेदी ने की, जिसमें 27 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे सभी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर पहुंच धरना प्रदर्शन करेंगे और जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप तीनों किसान कानून रद्द करने की मांग रखेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में संयुक्त श्रमिक संघ से समन्वय समिति के संयोजक लूणा राम सियाग से फोन पर बात कर सहमति ली गई।
बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक शांतिलाल त्रिवेदी, भारतीय जागरूक किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभियंता अनिल सुखवाल, जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन टिकट हरि सिंह चुंडावत, जिला सीटू चित्तौड़गढ़ महासचिव आरके सिंह बालू राम, सुथार, उषा शर्मा, रतन लाल शर्मा, गोपाल शर्मा, लीला, काली, मंजू देवी आदि सहित कहीं किसान एवं मजदूर संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, सभी ने 27 सितंबर को होने वाले भारत बंद पर पुरजोर समर्थन दिया।