वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिला मुख्यालय के निकटवर्ती घटियावली ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी की हद से ज्यादा अनुपस्थिति रहने से ग्राम वासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते शुक्रवार को ग्रामवासियों ने प्रधान को ज्ञापन सौंप स्थाई नियुक्ति की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत घटियावली बड़ी पंचायत होने के बावजूद यहाँ सचिव को अतिरिक्त चार्ज दे रखा है जबकि वह मूल रूप से नेतावल गढ़ पांचली में है, सचिव 3 महीने में सिर्फ 10 बार ग्राम पंचायत में आए हैं एवं गांव के बीच में अनेक अतिक्रमण हो रहे हैं जिन्हें समय रहते नही हटाया तो आने वाले समय में यह नहीं हटेंगे हम सभी ग्राम वासियों ने बार-बार ग्राम पंचायत को बताया लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा जिससे लोगों के समय पर पंचायत संबंधी काम नहीं हो रहे हैं और बार-बार पंचायत आकर निराश लौटना पड़ रहा है सचिव की अनुपस्थिति के चलते अधिकांश काम बाधित हो रहे हैं जिसके चलते ग्रामवासियों ने प्रधान को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द ग्राम पंचायत पर एक स्थाई जिम्मेदार सचिव की नियुक्ति की मांग की है।