वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट आगामी 23 सितम्बर को जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक की तैयारियों को लेकर पूर्व समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में किया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना, कोरोना टीकाकरण, तीसरी लहर को लेकर तैयारियां, विभिन्न पेंशन योजनाएं, पालनहार योजना, सिलिकोसिस नीति आदि की समीक्षा कर कलक्टर ने निर्देशित किया। बैठक में पेयजल, जल जीवन मिशन, विद्युत सम्बन्धी योजनाओं, मुख्यमंत्री लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना, पीएमईजीपी, इंदिरा रसोई, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रशासन गांवों के संग सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। बैठक में एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा, आरएए सी डी चारण, सहायक निदेशक लोक सेवाएं नीता वसीटा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।