शंभूपुरा।
चित्तौड़गढ़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन ने करवा चौथ पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 111 पतियों ने अपनी पत्नियों के स्वस्थ एवं दिर्घायु जीवन के लिए रक्तदान किया।
एटीबीएफ संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने बताया कि खरडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित शिविर में जिला कलेक्टर केके शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भागर्व ने माँ शारदे को दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा आज के दिन रक्तदान करना समाज मे एक नया संदेश पहुचाना है, रक्तदान एक पुनीत कार्य है और में एटीबीएफ संस्थान की इस कार्य के लिए भुरी भुरी प्रशंसा करता हु।
जिला पुलिस कप्तान दीपक भार्गव ने कहा कि पत्नियों के लिए पति द्वारा करवा चौथ पर ऐसा अनूठा आयोजन मेने पहली बार देखा है इससे मन बहुत खुश हो गया, मेने कुछ दिन पूर्व ही रक्तदान किया बाकी में भी इस मुहिम में शामिल हो पाता तो में भी आजके दिन पत्नी के लिए ऐसे कुछ स्पेशल कर पाता, जिन्होंने भी इस मौके पर रक्तदान किया उनको शुभकामनाएं ओर इस सेवा के लिए एटीबीएफ टीम को बहुत बहुत साधुवाद।
जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एव संस्थापक व सीएम अर्जुन मुंदड़ा, उप निदेशक राज्य बीमा एव प्रावधायी विभाग मोहम्मद रउफ, अनिल मेहता ने सभी रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र भेंट किए।
दूर दूर से आकर किया रक्तदान
———————————————
एटीबीएफ के करवा चौथ पर आयोजित होने वाले इस शिविर में रक्तदाताओं में जोश और उत्साह नजर आया वही निम्बाहेड़ा, मांगरोल, घटियावली, शंभूपुरा, सालेरा, सुवानिया, गंगरार, कपासन, बेगु आदि स्थानों से रक्तवीरो ने आकर रक्तदान किया।
पत्नियों की साक्षी में किया रक्तदान
———————————————
जहा करवा चौथ सुहागनों का त्योहार माना जाता है वही पतियों ने भी इसे खास तरीखे से मनाते हुए एटीबीएफ की मुहिम में पत्नियों की साक्षी में रक्तदान किया और सम्भव नही होने पर मोबाइल में पत्नियों के फोटो दिखाकर रक्तदान किया।
शिविर में 4 जोड़ो ने एक साथ रक्तदान किया वही अधिकांश लोगों ने पहली बार रक्तदान किया।
आयोजित शिविर में रक्तदाताओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था धर्मेंद्र सोमानी की ओर से की गई।
इनकी रही महत्वपूर्ण सेवाए
———————————————-
आयोजित इस विशाल रक्तदान शिविर में एटीबीएफ संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल सहित राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष देव शर्मा, जिलाध्यक्ष ओम जैन शंभूपुरा, महिला जिलाध्यक्ष वर्षा कृपलानी, नगर अध्यक्ष पूर्णिमा मेहता, निम्बाहेड़ा नगर अध्यक्ष ज्योत्सना विरवाल, कॉर्डिनेटर अनामिका चौहान, पायल झंवर, कोमल जोशी, संजय जैन, दिनेश वैष्णव, दिनेश ओझा, ललित टहल्यानी, लक्ष्मण छिपा, मदन गिरी, दुर्गेश लक्षकार, दीपक जैन, मुकेश शर्मा, कुंदन गुर्जर आदि ने अपनी सेवाएं दी।
वही रक्तसंग्रहन जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी अनिल सैनी व उनकी टीम ने किया।