वीरधरा न्यूज़।सुखवाड़ा@श्री मुकेश धाकड़।
सुखवाड़ा।शुक्रवार दोपहर चित्तौड़गढ़ उदयपुर सिक्सलेन बानसेन के पास पेट्रोलियम पदार्थ से भरे ट्रक ओर टैंकर में भिड़ंत के बाद आग लग गई दोनों वाहनों में आग के बाद मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारों से जाम लग गया 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका हादसे में ड्राइवर और खलासी बुरी तरह झुलस गए इन्हें एनएचएआई टीम द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
चित्तौड़गढ़ उदयपुर सिक्सलेन मार्ग पर बानसेन गांव के पास शुक्रवार को आगे चल रहे पेट्रोल पदार्थ से भरे टैंकर को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी कुछ देर बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई, दोनों ट्रक जलने लगे धुवे के गुब्बारे देखकर आसपास से कई लोग बारिश में देखने पहुंच गए पेट्रोल पदार्थ से भरा टैंकर होने से पास में जाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया आधे घंटे बाद सूचना पर मंडफिया व चित्तौड़ नगर परिषद से आग बुझाने दमकल पहुंची 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
हादसे में ट्रक चालक लुखखान उम्र 25 वर्ष निवासी हरियाणा, साथ में खलासी शामिल निवासी हरियाणा उम्र 23 वर्ष बुरी तरह दोनों सुलझ गए हाईवे टीम के नारायण प्रजापत मौके पर पहुंचे सबसे पहले दोनों को हाईवे की एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
लग गया जाम:-
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में बारिश में भी लोग पहुंच गए डर के मारे पास कोई नहीं गया हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई एनएचएआई आई टीम द्वारा मार्ग को डायवर्ट कर वाहनों को निकाला गया।