वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार सुबह समिति कक्ष में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की मासिक समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान विभन्न प्रकरणों की समीक्षा की गई। इसके बाद पाक से इस राज्य में प्रवेश करने, ठहरने एवं वीजा आदि मामलों के निस्तारण हेतु गठित समिति की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला पैरोल परामर्शदात्री समिति की बैठक में भी प्रकरणों की समीक्षा की गई। तोषण निधि योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एडीएम रतन कुमार स्वामी, एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह देवल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Invalid slider ID or alias.