वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।ग्राम पंचायत घटियावली में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा का शनिवार को औचक निरीक्षण हुआ इस दौरान जिला कलेक्टर ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया वहां की समस्याएं जानी व मौके पर जो समस्याएं हैं उनको समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को जाना मौके पर ग्राम पंचायत घटियावली उप सरपंच ज्ञानेश्वर पुरी गोस्वामी ने जिला कलेक्टर को बताया कि गुरु गोवलकर योजना जो सरकार की योजना थी इसके तहत शमशान भूमि पर समतलीकरण एवं सौंदर्यीकरण करना था जो कार्य अटका हुआ है एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घटियावली के अंदर स्कूल भवन में नवनिर्मित भवन जिनका निर्माण काफी समय से अधूरा पड़ा है उसके बारे में अवगत कराया व साथ ही खेल मैदान की ट्रैक का भी जिला कलक्टर को निरीक्षण करवाया।
इस पर जिला कलक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए त्वरित समाधान के लिए आश्वस्त किया।
इस दौरान कि आर्युवेदिक चिकित्सक इंदु श्रंगी, डॉ जितेंद्र यादव, ग्रामीण सोभागमल कुमावत आदि उपस्थित रहे।