Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ, जिले में सितम्बर माह पोषण माह मनाया जा रहा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सितम्बर माह को पौषण माह के रूप मे मनाया जा रहा है। पौषण माह में 1 सितम्बर से कार्यक्रमो का आयोजन प्रारम्भ हुआ। आंगनवाडी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग राजकुमारी खोरवाल ने बताया कि सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा। पोषण अभियान अंतर्गत इस वर्ष चतुर्थ पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम कुपोषण छोड पोषण की ओर, थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर रखी गई है। माह में साप्ताहिक गतिविधियां आयोजन किया जाएगा।
प्रथम सप्ताह में पौधारोपण व पोषण वाटिकाओं का विकास, द्वितीय सप्ताह पोषण के लिए योग एवं आयुष का उपयोग, तृतीय सप्ताह में पोषण किट का वितरण, चतुर्थ सप्ताह में अति कुपोषित बच्चों की पहचान की जाएगी। जिले में 1 से 7 सितम्बर तक मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया जा रहा। जिसमें गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले लाभ की जानकारी एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम करवाये जा रहे है।
जिला समन्वयक राजेश जोशी ने बताया की (प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ प्रथम बार गर्भवती महिला को मिलता है। इसमें तीन किस्तों में निर्धारित शर्तो की पूर्ति करने पर 5 हजार की राशि विभाग द्वारा दी जाती है।
जिला समन्वयक पोषण अभियान समता भटनागर ने बताया कि पोषण माह में समस्त लाइन विभाग, CSR के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम करवाये जाने के निर्देश है। सभी के सहयोग से ही कुपोषण को समाप्त किया जा सकेगा। कुपोषण के खिलाफ सामूहिक जंग जरूरी है। तभी कुपोषण जैसी जटिल व गंभीर समस्या को समाप्त किया जा सकेगा। माह में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रैली के माध्यम से पोषण के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों व विद्यालयों में (सीडीपीओ,महिला पर्यवेक्षक पोषण कार्मिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षक व जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
पोषण वाटिकाओ में कार्यकर्ताओं द्वारा फलों व सब्जियों के पौधे लगाए है और अपनी पोषण बगिया को सींचने का कार्य कर रही है। गणेशपुरा नन्द घर पर सहजन का पौधा समता भटनागर, गजेन्द्र सिंह (खुशी परियोजना) गोपाल शर्मा, शीला चौधरी, ब्लॉक समन्वयक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा पारीक, सहायिका द्वारा लगाया गया। पोषण वाटिकाओ में लगे सब्जी व फल का वितरण गर्भवती महिलाओं व बच्चो को किया जा रहा हैं।
Don`t copy text!