वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2021-22 के आयोजन के संबंध में जिला परिषद सीईओ एवं आरएएस नीता वसीटा ने गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में महत्वपूर्ण बैठक ली।
जिला खेल अधिकारी राम रतन गुर्जर ने बताया कि बजट घोषणा 2021-22 की अनुपालन में ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर पर राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाना है। 14 नवंबर से ग्राम पंचायत स्तर से खेलों की शुरुआत होगी।
बैठक में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन हेतु खेल मैदान, खिलाडियों के चयन, आयोजन समिति के गठन, बजट प्रावधान, आयोजन की व्यवस्थाओं पर व्यय, सुरक्षा, खेलों का प्रचार-प्रसार के संबंध में समीक्षा करते हुए उपस्थित समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला खेल अधिकारी राम रतन गुर्जर ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को 150 रूपए की किट निशुल्क दी जाएगी। ब्लॉक स्तर पर भोजन के लिए प्रत्येक खिलाड़ी पर 50 रूपए खर्च किए जाएंगे, जिला स्तर पर प्रत्येक खिलाडी के लिए 400 रूपए खर्च किये जाएंगे। जिला स्तर पर विजेता टीमों को 10,000 रुपए का पारितोषिक दिया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी गुर्जर ने बताया कि जिले में 11 पंचायत समितियों की 293 ग्राम पंचायतें इसमें भाग लेंगी, जिनमें 1790 गाँव राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में भाग लेंगे।उन्होंने बताया कि ये खेल बालक-बालिकाओं के लिए कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी का आयोजन होगा। केवल बालक वर्ग के लिए शूटिंग वॉलीबॉल एवं केवल बालिका वर्ग के लिए खो-खो की प्रतियोगिता आयोजित होंगी।
समिति द्वारा खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, टीमों का समन्वय, मोनिटरिंग, सूचना प्रपत्रों एवं प्रमाण पत्र आदि कार्य सम्पादिटी किये जाएंगे तथा यह समिति विजेता खिलाड़ियों की टीम को राज्य स्तर पर राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल में भाग लेने के लिए भेजी जाएंगी।
समस्त एसडीएम को ब्लॉक स्तर पर मीटिंग आयोजित कर आयोजन समितियां बनाने हेतु निर्देशित किया गया। सीडीईओ को जिले में ऐसी ग्राम पंचायतों को चिन्हित करने के निर्देश दिए जहां खेल मैदान नहीं है। इन पंचायतों में सात दिनों के अन्दर प्रस्ताव बना कर भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न ब्लॉक से आए उपखण्ड अधिकारी, जिला कलक्टर की प्रतिनिधि के तौर पर आरएएस नीता वसीटा जिला रोजगार अधिकारी, विकास अधिकारी, सीडीईओ कल्याणी दीक्षित, खेल संघों के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।