वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री चौहान न्यूज़ एजेंसी।
चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना मण्डफिया सांवलियाजी के द्वारा बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा चोरी की 11 मोटरसाइकिलें बरामद की।
पुलिस थाना मण्डफिया सांवलियाजी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26 अगस्त 2021 को प्रार्थी सुनील जटिया पुत्र मोती लाल जटिया निवासी भाटियों का खेड़ा पुलिस थाना शंभूपुरा ने पुलिस थाना मण्डफिया सांवलियाजी में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय से पेश की कि प्रार्थी के पिता के नाम एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो आरजे 09 एसवी 8461 जिसको में लेकर दिनांक 3 मार्च 2021 को सांवलियाजी मंदिर में दर्शन करने आया। मैंने मेरी मोटरसाइकिल को कुरेठा नाका के यहां खड़ी कर दर्शन करने गया। सुबह लगभग 11:30 बजे में मंदिर में दर्शन करने गया। करीब आधे घंटे बाद वापस आकर देखा तो मुझे मेरी गाड़ी वहां पर नहीं मिली। जिसकी मैंने काफी तलाश की मगर कोई पता नहीं चला। मोटरसाइकिल कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा कर कार्यवाही करवाने की मांग की गई। चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार गोयल द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए ट्रेस करने के आदेश दिए गए। जिस पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन तथा भदेसर डिप्टी अदिति चौधरी के पर्यवेक्षण में पुलिस थाना मण्डफिया सांवलियाजी के थाना अधिकारी उप निरीक्षक गोवर्धन सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल बृजलाल, हेड कांस्टेबल देवीलाल, कांस्टेबल जितेंद्र यादव तथा कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र यादव की टीम गठित की जा कर गिरफ्तार सुधा अभियुक्त भेरूलाल पुत्र शांतिलाल जोशी निवासी घासा जिला उदयपुर गिरफ्तार सुधा अभियुक्त कालू लाल सुथार निवासी अकोला गढ़ को न्यायालय से पीसी रिमांड पर लिया गया। पीसी रिमांड के दौरान कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त भेरुलाल जोशी की निशानदेही से कुल चुराई हुई 06 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया व अभियुक्त कालू लाल सुथार की निशानदेही से कुल 5 चुराई हुई मोटरसाइकिल को जप्त किया गया। सभी मोटरसाइकिल हर दोनों अभियुक्त गण द्वारा विभिन्न स्थानों सांवलियाजी से एक, सांवलिया चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ से सात, तेजपुरा की ढाणी से एक, एमबीएच चिकित्सालय उदयपुर से एक, सुखवाडा से एक मोटरसाइकिल चोरी करना बताया। सभी मोटरसाइकिल को पुलिस थाना मण्डफिया सांवलियाजी में धारा 379, 411 भारतीय दंड संहिता में जप्त किया गया। अभियुक्त भेरुलाल जोशी के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर पूर्व में भी चोरी के कुल 20 प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त कालू लाल सुथार जो मण्डफिया थाने का हिस्ट्रीशीटर होकर इसके खिलाफ भी विभिन्न स्थानों पर पूर्व में धोखाधड़ी व चोरी के कुल 14 प्रकरण दर्ज हैं। दोनों अभियुक्त जो मोटरसाइकिल चुराने के अपराधी है दोनों को न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।