Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-श्रावण मास में चित्तौड़गढ़ डाक मंडल द्वारा 200 से अधिक गंगाजल बोतल की बिक्री की गई।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। इस वर्ष सावन मास में चित्तौड़गढ़ डाक मंडल में 200 से अधिक पवित्र गंगाजल बोतलों की बिक्री कर आमजन को लाभान्वित किया गया।
डाक विभाग द्वारा गंगाजल बोतल 250 एमएल में उपलब्ध कराई जा रही है, जिसका मूल्य 30 रुपए रखा गया है। आमजन की आवश्यकता को देखते हुए चित्तौड़गढ़ डाक मंडल में आने वाले चित्तौड़गढ़ प्रधान डाकघर, प्रतापगढ़ उप डाकघर एवं निंबाहेड़ा उप डाकघर से गंगोत्री के पवित्र गंगाजल की बोतल प्राप्त की जा सकती है।
गंगाजल की खरीद हेतु डाकघरों में विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है। आमजन का रुझान देखते हुए इस व्यवस्था को वर्ष पर्यंत यथावत रखा जाएगा। कोरोना काल के दौरान आमजन को घर बैठे डाक विभाग के माध्यम से गंगा जल प्राप्ति की सुविधा लाभदायक सिद्ध हो रही है। राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र अजमेर के डाक मंडलों को गंगोत्री गंगाजल की बोतलों की आपूर्ति डाक वस्तु भंडार, जयपुर द्वारा की जा रही है।
चित्तौड़गढ़ अधीक्षक डाकघर गोपाल लाल शर्मा के अनुसार डाक विभाग नित नई पहल कर रहा है, जिसमें न केवल शहरी क्षेत्र अपितु गांव के सुदूर इलाकों तक लोगों को डाकघर की विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।
Don`t copy text!