चित्तौड़गढ़-चित्तौड़गढ़ में प्रभारी मंत्री ने ली फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के प्रभारी मंत्री एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास, राज्य मंत्री, श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना की समीक्षा बैठक ली।
प्रभारी मंत्री ने निरोगी राजस्थान अभियान, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, कोविड टीकाकरण, मलेरिया, स्क्रब टाइफस, उपचार एवं रोकथाम, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री बजट घोषणा के कार्यां की प्रगति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान, हथलेवा योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, जन सूचना पोर्टल, विद्युत सप्लाई तथा जिले में बरसात एवं बांधों में पानी की आवक की जिला स्तरीय अधिकारियों से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कोविड की तीसरी लहर की संभावित तैयारियों एवं उसके रोकथाम हेतु जिले में की गई तैयारियों के संबंध में चिकित्सा विभाग से प्रगति की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिले के हर पीएचसी एवं सीएचसी पर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने रक्षाबंधन पर बाहर से आने वाले लोगों के निगरानी रखने, कोविड की जांच करने के संबंध में चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने स्क्रब टाइफस की समीक्षा के दौरान पशुपालन विभाग को स्क्रब टाइफस की रोकथाम के लिए स्प्रे कराने के लिए कहा।
श्री बामनिया को जनप्रतिनिधियों के स्कूलों की ज़मीनों पर अतिक्रमण रोकने एवं कार्यवाही कराने की मांग पर उन्होंने अतिक्रम संबंधी मामलों में सर्वे कराने के निर्देश दिए। श्री बामनिया ने शिक्षा विभाग से जिले के जर्जर स्कूल भवनों पर चर्चा करते हुए उनकि मरम्मत कराने व ध्वस्त कराने संबंधित दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने ई-मित्र संचालकों द्वारा निर्धारित दर से अधिक रुपए लेने की प्रभारी मंत्री को जानकारी दी गई। जिस पर प्रभारी मंत्री ने ई-मित्र संचालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने व सख्त कार्यवाही करने के विभाग को निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने विद्यालयों में अध्यापक लगाने, सड़कों के कार्यां के संबंध में प्रभारी मंत्री को बताया।
प्रभारी मंत्री ने बिजली के खंभों पर करंट आने पर दुर्घटना रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के विद्युत विभाग को निर्देश दिए।
बेगूं विधायक राजेन्द्र सिंह बिधुड़ी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाडावत, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अधिकारीगण यह सुनिश्चित करें कि राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं का जिले की जनता को लाभ मिले एवं आमजन के कार्यां का विभागीय अधिकारी समयबद्ध निस्तारण करें।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने प्रभारी मंत्री को जिले में विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के कार्यों की प्रगति मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की जानकारी दी।
बैठक में नगरपरिषद सभापति संदीप शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) ज्ञानमल खटीक, सी.डी. चारण, मुख्य कार्यकारी दाताराम, चित्तौड़गढ़ उपखण्ड अधिकारी श्याम सुन्दर बिश्नोई सहित जिले के प्रधानगण, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।