वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मंडल प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय, उदयपुर राजस्थान से प्राप्त कार्यक्रम अनुसार खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति 18 अगस्त, 2021 से 21 अगस्त, 2021 तक के दौरा कार्यक्रम अंतर्गत चित्तौड़गढ़ दुर्ग एवं श्री सांवलिया जी सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़ (दर्शनार्थ) जाना प्रस्तावित है।
जिला कलक्टर कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक, चित्तौड़गढ़ कार्यक्रम अनुसार सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल अवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिला रसद अधिकारी चित्तौड़गढ़ को प्रोटोकॉल अधिकारी मनोनीत कर निर्देशित किया गया है कि समिति के आगमन एवं प्रस्थान के समय स्वागत एवं विदाई हेतु उपस्थित रहेंगे एवं समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। सहायक निदेशक पर्यटन स्वागत केंद्र चित्तौड़गढ़ समिति के सदस्यों को स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराने की सुनिश्चितता करेंगे। प्रशासनिक अधिकारी श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल मंडफिया, जिला चित्तौड़गढ़ उक्त समिति के लिए विश्राम एवं भगवान सांवलिया सेठ के सुलभ दर्शन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। मैनेजर सर्किट हाउस, चित्तौड़गढ़ समिति के सदस्यों हेतु विश्राम, भोजन इत्यादि की नियमानुसार भुगतान आधार पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।