वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@श्री मनोज सोनी।
निम्बाहेड़ा सदर थानाधिकारी फूलचंद के सुपरविजन मे नारू लाल पुलिस उप निरीक्षक मय जाप्ता वंडर चौराहा निम्बाहेडा-चितौडगढ़ हाईवे रोड अंडरब्रिज सरहद अहीरपुरा पर नाकाबंदी के दौरान हाईवे रोड नीमच की तरफ से एक सफेद कार के रुकते ही चालक व उसके साथी कार की फाटके खोलकर भागने का प्रयास किया को घेरा देकर पकडा, चालक ने अपना नाम गणेश पिता युवराज चौधरी तेली निवासी कांचन नगर थाना शनीपेठ जिला जलगांव (महाराष्ट्र) एंव चालक सीट के पास बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछा तो अपना नाम शंकरलाल पिता गोपालदास वैष्णव निवासी धवजी का खेडा थाना आसींद जिला भीलवाडा एंव चालक सीट के पीछे बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अनिल पिता मनोहर सोनवणे निवासी 40 कांचन नगर थाना शनीपेठ जिला जलगांव (महाराष्ट्र) होना बताया।
उक्त कार की तलाशी लेने पर कार की पीछे वाली सीट एंव डिक्की के बीच मे एक गोपनीय स्कीम बनी हुई नजर आई, जिसको खोलकर देखा तो अन्दर प्लास्टिक की थैलीया जिनके उपर खाकी रंग की प्लास्टिक की टेप चिपकी होकर रखी हुई नजर आयी, उक्त अवैध गांजा को कब्जे पूलिस लिया जाकर जप्त कर तौल किया गया तो अवैध गांजा का कुल वजन 26 किलो 460 ग्राम मय बारदान सहित हआ। कार को जप्त किया जाकर अभियुक्त गणेश, शंकरलाल, अनिल को गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अभियुक्तों से जप्त शुदा अवैध गांजा खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है।