वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। स्वतंत्रता की 75 की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में आम आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी देखी जा रही है। इसी के साथ-साथ 15 अगस्त के दिन स्वतन्त्रता दिवस के पर्व पर “हर घर झंडा” कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक घर पर राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण निर्धारित नियमों एवं आचरण का पालन करते हुए किया जाएगा। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अपने घरों के छत पर ध्वजारोहण निर्धारित आचरण के तहत अवश्य करें एवं आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होएं।
इसी के साथ कलेक्ट्रेट पर जिला प्रशासन एवं राजस्थान सरकार द्वारा गठित महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा राष्ट्रगान का भव्य प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा जो कि आकर्षण का केंद्र रहेगा।