Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-अटल भूजल योजना के अंतर्गत आंवलहेड़ा, सोनगर एवं बस्सी ग्राम पंचायतो में बैठक का आयोजन हुआ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क
चित्तौडग़ढ़। पंचायत समिति के आंवलहेड़ा, सोनगर एवं बस्सी ग्राम पंचायतो में अटल भूजल योजना के तहत जनजागरूकता अभियान एवं सामुदायिक बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक में अटल भूजल योजना के बारे में भूजल विभाग के भूजल वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी शुभेन्द्र पाल सिंह ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा ग्राम वासियो को जल संरक्षण के बारे में बताया गया। अटल भूजल योजना के अंतर्गत गिरते हुए भूजल स्तर को रोकने एवं जन सहभागिता से भूजल प्रबंधन के बारे में ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्यों एवं ग्रामवासियो से चर्चा की गयी साथ ही योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर बनने वाले वाटर सिक्योरिटी प्लान के बारे में भी चर्चा करके उनके सुझाव लिए गए एवं जन सहभागिता के द्वारा भूजल के प्रभावी प्रबंधन हेतु चर्चा की गयी। जन जागरूकता अभियान एवं सामुदायिक बैठकों में ग्राम वासियो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान कार्यालय के दीपक बहुगुणा (कनिष्ठ रसायनज्ञ ), रवि कुमार मीणा, कांतिलाल मीणा (कनिष्ठ सहायक), ग्राम पंचायतो के सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पांच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
Don`t copy text!