वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।सामरी गुप्तेश्वर महादेव बाईपास रोड शंभूपुरा में भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल के श्याम प्रेमियों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
मंडल के संरक्षक दिनेश कुमार आगाल द्वारा जल अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई । मंडल के विजय कुमार शर्मा द्वारा गणेश वंदना एवं क्या भोले सा देव निराला देखा है भजन प्रस्तुत किया, साथ ही मुख्य भजन गायक गोपाल नामदेव ने आसरो बालाजी म्हाने थारो एवं बम बम भोले डम डम डमरू बोले के सांपों का कहना किसने पहना, श्रृंगार तेरा भोले कहो किसने सजाया है, भजनों की प्रस्तुति देखकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। गोपाल विश्वकर्मा ने दुनिया में देव हजारो है बजरंगबली का क्या कहना एवं संसार में शंकर का पसारा है दोस्तों संकट में शंभू नाम का सहारा है दोस्तों, गायक विनोद शर्मा ने सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया एवं अरे द्वारपालों भजन की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, साथ ही भावेश कुमावत एवं प्रेम राठौड़ द्वारा भी भजन कि प्रस्तुति दी गई।
श्री श्याम महिला मित्र मंडल की मुन्ना देवी वैष्णव, शारदा आमेटा के सानिध्य में भी भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। पुजारी मांगीलाल गुर्जर ने बताया कि गुप्तेश्वर महादेव के इस भजन संध्या में मनोहरलाल जैन, बंसी लाल आमेटा, राधेश्याम विश्वकर्मा, अशोक खंडेलवाल, कैलाश खंडेलवाल, मोहन सिंह जाट, कैलाश बुलिया आदि ने अपनी सेवाएं दी।
दूर-दूर से आए माता बहनों एवं भक्तो ने भजन संध्या में भाग लिया एवं भोलेनाथ को नाच नाच कर रिझाया। भजन संध्या के दौरान जमकर बारिश ने भी भजनों का आनंद लिया। मंदिर के पुजारी मांगीलाल गुर्जर द्वारा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।