वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@श्री कालु सेन।
सोनियाना। हरियाली अमावस्या वर्षा ऋतु का एक खास त्यौहार है जिसमें सभी लोग हरियाली का आनंद लेने पिकनिक स्पॉट व धार्मिक स्थलों पर पहुंचते हैं परंतु इस बार वैश्विक महामारी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से आमजन को बचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन में क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को रविवार आमजन के लिए बंद किया गया है इसी क्रम में क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि महाराज आली स्थित शनि देव मंदिर भी रविवार को पूर्ण रुप से बंद रखा गया है। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार को बैरिकेटिंग कर बंद कर दिया गया तथा कपासन पुलिस थाने से जाब्ता हेड कांस्टेबल लालाराम मय दल के लगाया गया है। वही मंदिर प्रबंधकारिणी कमेटी द्वारा भी शनिवार को ही इस संबंध मे सूचना प्रसारित कर हरियाली अमावस्या के अवसर पर लोगों से अपने घर रहे कर पर्व मनाने की अपील की गई थी।