वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@श्री मोइन खान।
बनेड़ा। बनेड़ा क्षेत्र के महुआ खुर्द ग्राम पंचायत के जालिया में मांडल विधायक रामलाल जाट के पुत्र अंकित चौधरी के जन्मदिन पर पौधारोपण कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस अवसर पर पौधा रोपण करते हुए अंकित चौधरी ने कहा कि आधुनिक युग में पर्यावरण का विनाश हो रहा है। पेड़-पौधे ही धरती का श्रृंगार हैं। मनुष्य के भौतिकवादी होने के कारण प्रकृति का आवश्यकता से अधिक दोहन किया जा रहा है, जिसके कारण पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है। हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। हम पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना मात्र भी नहीं कर सकते।
इस मौके पर चौधरी ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी के चलते पर्यावरण भी असंतुलित हो रहा है। इसलिए प्राकृतिक आपदाओं से बचने व पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को खुशी के अवसर पर कम से कम एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल अवश्य करनी चाहिए। अंकित चौधरी ने इस अवसर पर जालिया के पास लापिया माइंस पर 5 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने की शपथ ली।
इस अवसर पर शम्भू लाल माली, महुआ खुर्द सरपंच किशन जाट, मधु लाल जाट, सुरेश चौधरी, जमुना लाल गुर्जर सहित ग्रामीण मौजूद थे।