वीरधरा न्यूज़।बेगु@ श्री।महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़/बेगू। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाएगी। जिसके अन्तर्गत एक गांव एक तिरंगा” अभियान के तहत बेगूं क्षेत्र के 20 गाँवों मे तिरंगा फहराया जाएगा।
जिला समिति सदस्य जयंत शर्मा ने बताया की अमृत महोत्सव कार्यक्रम हेतू बेगूं ईकाई की बैठक नीलकंठ महादेव परिसर में आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम के स्थानो का चयन व कार्यक्रम संयोजक बनाए जयंत शर्मा ने बताया की प्रत्येक गांव में यह कार्यक्रम एक उत्सव के रूप में मनाया जाए व समाज के हर व्यक्ति की इसमें बढ़-चढ़ कर भागीदारी हो।
बैठक में कॉलेज ईकाई अध्यक्ष प्रकाश धाकड रवि धाकड़, लीलाशंकर धाकड़, विकास प्रजापत अनुराग धाकड़, रतन सिंह, लोकेश बंजारा पंकज धाकड़ देवेंद्र पहाडिया बाबु लाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।