Invalid slider ID or alias.

कपासन-जन साहस संस्थान लगातार कर रही ग्रामीण क्षेत्रो में मदद,कोरोना से प्रभावित 43 परिवारों को बांटी राहत सामग्री।

वीरधरा न्यूज़।कपासन@डेस्क।
चित्तौड़गढ़/कपासन। आज दिनांक 5 अगस्त 2021 को जन साहस संस्था द्वारा लगातार तीसरे दिन भी चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन ब्लॉक के छोटे-छोटे गांव गुमानपुरा, भीमखंड, उमंड,उचनार कला में प्रवासी मजदूरों, एकल महिला, निराश्रित बुजर्गो को कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित परिवार के चिन्हिकरण के पश्चात 43 परिवारो को राहत सामग्री का वितरण किया गया। ये वे प्रवासी मजदूर हैं जिनका सर्वे जन साहस संस्था की टीम द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद राहत सामग्री दी गई। ये ऐसे प्रवासी मजदूर हैं जो लॉक डाउन में अपने घर लौट आये और बेरोजगार हैं। प्राथमिकता के आधार पर उनको राहत सामग्री के लिए चिन्हित किया गया। जिसमें आटा 25 किलोग्राम, चावल-10 किलो दाल-3.5 किलोग्राम, चीनी 2 किलो ग्राम,हल्दी डस्ट-200ग्राम, मीर्च डस्ट-500 ग्राम, साबुन नहाने 10 वाला, 5 नग, तेल -2kg, नमक-1kg, सैनिटरी पैड 1 पैकेट, सैनीटाइजर-01 बोतल और डबल लेयर मास्क 20 वितरित किया गया। जिसमे प्रोग्राम के जिला समन्वयक रविंद्र सोलंकी, जन साथी फैसिलिटेटर अकबर अली, जन साथी पूजा रैगर व नरेश वैष्णव, निर्भया प्रोग्राम से मीना साहू द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रवासी मजदूरों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। तथा सभी मजदूरों को जन साहस मजदूर हेल्पलाइन 18002000211 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
Don`t copy text!