वीरधरा न्यूज़।पहुना@श्री मनोहर शर्मा।
पहुँना।राज्य सरकार के निर्देशनुसार पॉवर प्रोजेक्ट के माध्यम से एपीआर मॉड्यूल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण गुरुवार को मरमी प्रधानाचार्य एवं मास्टर ट्रेनर विक्रमसिंह लाखोटिया ने दिया। प्रथम चरण में द्वितीय श्रेणी अध्यापक, व्याख्याता, प्रधानाध्यापक (मावि), प्रधानाचार्य पदों पर कार्यरत समस्त लोकसेवकों के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया प्रारंभ होने से राउमावि मरमी के प्रशिक्षण हाल में प्रधानाचार्य मास्टर ट्रेनर विक्रमसिंह लाखोटिया ने क्लस्टर वार प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में मरमी कलस्टर क्षेत्र के रुद, बावलास, सांखली, ऊंचा, हीराखेड़ी, के 20 संस्थाप्रधान, कम्प्यूटर जानकर लोकसेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। रुद प्रधानाचार्य रतनलाल जाट, प्रधानाध्यापक शंकरलाल जाट, नीतू सिंह, भावना जाम, नंदलाल खटीक, रतनलाल धोबी, पावर प्रोजेक्ट का संचालन इशराज रेगर ने किया। प्रशिक्षण में आगंतुकों का स्वागत दिलीप पाराशर, पुष्पेंद्र जोशी, रामजस विजयवर्गीय, आभार राजेन्द्र व्यास ने किया।