चित्तौड़गढ़-मंगलवाड़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 9 पेट्रोल पम्पो पर चोरी सहित कुल 23 स्थानो से चोरी, 30 वारदाते करने वाले 4 मुल्जिम गिरफतार ।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
मंगलवाड़ थानाधिकारी विक्रमसिंह के नेतृत्व मे उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर टीम का गठन किया जाकर अभियान प्रारम्भ किया गया। टीम द्वारा सादा वस्त्रो में निगरानी रखनी प्रारम्भ की गई। इस पर 3 अगस्त को पुलिस थाना मगंलवाड द्वारा सफलता प्राप्त कर 4 संदिग्ध व्यक्तियो को डिटेन किया गया जिनसे पूछताछ पर इस गिरोह द्वारा विशेष तौर से पेट्रोल पम्प से चोरी करना पाया गया। मुल्जिमानो द्वारा 3 स्थानो से सोने के मादलिये छीनने सहित 07 स्थानो पर लूट करना, 09 पेट्रोल पम्पो पर चोरी करना, 03 स्थानो से बाईक चोरी सहित 23 स्थानो से चोरी करना एंव लगभग 20-22 स्थानो से स्वंय के वाहन मे पेट्रोल भरा कर भाग जाना एवम 10-12 स्थानो से राहगीरो से फोन छीनने की वारदाते करना स्वीकार किया है। अभियुक्त कन्हैयालाल पिता भैरूलाल सुथार उम्र 27 साल निवासी देवदा, थाना बडीसादडी, रवी उर्फ रघुवीर पिता छोगालाल तेली उम्र 22 साल निवासी सावा थाना शम्भुपुरा, देवनारायण उर्फ देवीलाल पिता लक्ष्मण तेली उम्र 22 साल निवासी लोठीयाना थाना मगंलवाड, जीवन पिता छोगालाल जाती तेली, उम्र 21 साल निवासी सावा थाना शम्भुपुरा है। थाना हाजा के प्रकरण संख्या 77/21 मे वांछित होने से अभियुक्तो को गिरफतार किया जाकर अनुसधांन किया जा रहा है। अभियुक्तो से सघन पूछताछ जारी है। इनके द्वारा पेट्रोल पम्पो पर कि गई ज्यादातर चोरिया सीसीटीवी केमरे मे कैद है। इनके द्वारा विभिन्न स्थानो से चुराया गया माल मशरूका जिसमे 3 बाईक, चुराये गये रूपयो से खरीदी गई कार, सिलेन्डर, भटटीया, माउन्ट आबू से चुराई गई बडी संख्या मे जुतिया, 2 लेपटॉप, 8-10 एन्ड्रोइड फोन इत्यादी इनके कब्जे मे होना बताया है जिसके सम्बंध मे अग्रिम कार्यवाही कि जा रही है।
1.पेट्रोल पम्पो की वारदाते कबुली-
(1) बोहेडा समता पेट्रोल पम्प (थाना बडीसादडी) से दिनांक 23.04.2021 को (एक लाख तिरासी हजार)
रूपये चोरी किये। प्र.सं.-112/2021 थाना बडीसादडी।
(2) सांवलिया पेट्रोल पम्प (थाना मण्डफिया) से दिनांक 30.05.2021 को (एक लाख) रूपये व 10 ऑयल के डब्बे चोरी किये। प्र.स. 45/21 थाना मण्डफिया।
(3) गणपती फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पम्प) (थाना डुंगला) से दिनांक 09.03.2021 को 16000 रूपये चोरी किये।
(4) एस्सार पेट्रोल पम्प बानसेन (थाना भदेसर) से 24600 रूपये चोरी किये।
(5) पदमपुरा पेट्रोल पम्प (थाना मंगलवाड) से दिनांक 23.05.2021 को 25000 रूपये व मोबाईल चोरी किया। प्रं.सं. 77/2021 थाना मगंलवाड
(6) केशव फिलिंग स्टेशन रातिमगंरी (पेट्रोल पम्प) (थाना भादसोडा) से दिनांक 07.07.21 को 24000 रूपये चोरी किये।
(7) आशापुरा फिलिंग स्टेशन भदेसर (पेट्रोल पम्प) (थाना भदेसर) से दिनांक 01.06.2021 को 5000 रूपये चोरी किये। प्र.स. 78/2021 थाना भदेसर ।
(8) सोनी फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पम्प) बानसेन (थाना भदेसर) से दिनांक 21.05.2021 टेबलेट चोरी किया।
(9) मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पम्प) आवरी माता से ऑयल चोरी (कीमत 25000 रूपये) किया।
2. लूट की वारदाते कबुलीे-
(10) नारायणपुरा रोड (थाना भिण्डर) से लडकी का सोने का मगंलसुत्र लूट लिया। प्र.स. 137/2021
थाना भीण्डर।
(11) जावरा रोड से बाईक चालक को रोक कर एक सोने का मादलिया, कपडे, 13000 रूपये नकद एंव मोबाईल लूटे।
(12) विजयनगर (जिला अजमेर) से बाईक चालक को रोक कर मोबाईल व सोने का लॉकेट लुटा।
(13) शनि महाराज (थाना कपासन) रोड पर पर्स छिन कर 4000 रूपये व मोबाईल लूट लिया।
(14) बस्सी रोड (थाना बस्सी) से बाईक चालक को रोक कर बाईक तोडी व मोबाईल व रूपये लूटे।
(15) चितौडगढ सदर से दिनांक 20.07.2021 को एक पिकअप लूटी जो शिमला मिर्च से भरी थी।
पिकअप मे भरी मिर्च को बडीसादडी/निम्बाहैडा बेची।(पिकअप बरामद)।प्र.स.187/21
(16) मांगरोल निम्बाहेडा रोड पर बाइक चालक से एन्ड्रॉयड मोबाइल एवम रूपये छीने।
3. चोरी की वारदाते कबुलीे-
(17) माउण्ट आबू मे दुकान का ताला तोडकर 110 जोडी जूते चोरी किये व गंगरार मे बेचे।
प्र.स. 51/2021 थाना माउण्ट आबू
(18) ईमित्र डुंगला (थाना डुंगला) से लेपटॉप चोरी किया। (कीमत 40000 रूपये)
(19) सांगरीया (थाना बडीसादडी) से 7 गेंहु के कटटे, अलसी के 2 कटटे एंव कुए कि मोटर चोरी की (कीमत लगभग 25 हजार रूपये) ।
(20) गंगरार (थाना गंगरार) के पास आजोलिया का खेडा से दिनांक 19.07.2021 को शराब के ठेका से 20-22 कार्टुन शराब के चुरा लिये।
(21) सांवलियाजी (थाना मण्डफिया) दुकान के ताले तोडकर खिलौने चोरी किये।
(22) होडा चौराया भदेसर से (थाना भदेसर) मोटरसाईकिल चोरी की।
(23) रकमपुरा से (थाना भादसौडा)। मोटरसाईकिल चोरी की।
(24) रतन पैलेस होटल सांवलियाजी से (थाना मण्डफिया) मोटरसाईकिल चोरी की।
(25) बडीसादडी से दुकान के ताले तोडकर किराणा का सामान, गैस की टंकी, मोटरपॉर्टस आदि चुराये।
(26) चिकारडा (थाना मण्डफिया )से दुकान के ताले तोडकर सामान, गेसटंकी व चाईनिज आईटम चुराये।
(27) आवरीमाता (थाना भदेसर) से दुकान के ताले तोडकर सामान, गेस टंकी व 2 भटटी चुराई।
(28) गिलुण्ड (थाना शम्भुपुरा) से बकरे चोरी किए व बेचे।
(29) बोहेडा से ओमप्रकाश पोरवाल के गोदाम (थाना बडीसादडी) से दिनांक 17.04.2021 को 20000 रूपये चोरी किये।
(30) बोहेडा से दिनांक 12.05.2021 को हीरालाल अग्रवाल के गोदाम (थाना बडीसादडी) की दीवार कूद कर लेपटॉप (किमत 40 हजार रूपये) चोरी किया।
4. अन्य वारदाते कबुलीे-
1. करीब 20-22 विभन्न जगहो से पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भरवा कर बिना रूपये दिये भाग जाना।
2. राह चलते 10-12 लोगो से मोबाईल छीन कर भाग जाना।
टीम-1. विक्रमसिंह थानाधिकारी 2. देवीसिंह एएसआई 3.असराम एएसआई 4. ललित कुमार एचसी 5. राजकुमार एचसी साईबर सैल 6. भरत कानि 7.संजय कानि 8.थानसिंह कानि 9 संजय कानि 10. गजेन्द्रसिंह कानि एवं विशेष योगदान भरत कानि का रहा।