वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।पतंजलि परिवार चित्तौड़गढ़ पश्चिम ईकाई के महिला पतंजलि योग समिति द्वारा सोमवार को सांवलियाजी राजकीय जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में कोरोना वारियर्स (डॉक्टर्स) का सम्मान समारोह राज्य कार्यकारिणी सदस्य तारा चौहान की प्रेरणा से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजिका चंचल शर्मा एवं सोशल मीडिया प्रभारी ज्योति शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि कार्यक्रम का संचालन ज़िला प्रभारी सरस्वती शर्मा द्वारा किया जाकर सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोंचार द्वारा शुभारंभ करते हुए पतंजलि परिवार एवं डॉक्टर्स का परिचय कराया गया तथा समिति की जिला महामंत्री अंशुकवर, जिला संगठन मंत्री उमा शर्मा, तहसील प्रभारी सुमन सुरेलिया, कोषाध्यक्ष प्रेमलता कुमावत, सांस्कृतिक मंत्री मंजु वैष्णव, अनुसुइया राठौड़, यशोदा टेलर, राजकुमारी सिंहला, आशा रामचंदानी, भारती राठौड़ इत्यादि महिला पदाधिकारी बहनों ने सभी को रोली तिलक उपरना शॉल एवं श्रीफल द्वारा सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव एवं पतंजलि युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम आंजना विशिष्ट अतिथि डॉ अनीश जैन, संरक्षक उषा राँधड एवं डॉ अनिल सैनी ओर मनीष वर्मा थे।
सम्मानित सदस्यों के रूप में श्यामा सोलंकी, तहसील प्रभारी नर्बदा शर्मा, शिव आंजना, अंजना सोलंकी, नवरतन सोलंकी एवं इत्यादि प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एलोपैथी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में किस प्रकार सामंजस्य बनाना व पतंजलि के प्रमुख प्रकल्पों की जानकारी एवं कोरोना महामारी के समय जान हथेली पर रखकर डॉक्टर्स द्वारा सराहनीय सेवाओं द्वारा जो आदर्श प्रस्तुत किया गया तथा जनमानस की धारणा क्या है यह सब विचार उभर कर सामने आए। कार्यक्रम समाप्ति पर संयोजिका चंचल शर्मा एवं मीडिया प्रभारी ज्योति शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।