वीरधरा न्यूज़।पहुना@श्री मनोहर शर्मा।
पहुँना।राशमी क्षैत्र के गांव भीमगढ़ में श्री पारस कँवर जी म.सा. व श्री सुप्रभाजी का चातुर्मास चल रहा है I संघ अध्यक्ष मनोहर लाल गाँधी ने बताया की चातुर्मास के दौरान स्थानक में प्रार्थना, प्रवचन, दया, सामयिक, नवकार मंत्र जाप, जैन प्रश्नोत्तरी, जैन नाटक मंचन, आदि का नियमित रूप से सञ्चालन किया जा रहा हे I विविध कार्यक्रम व प्रतियोगिताओ में श्रमण संघ सदस्य, चन्दन बाला महिला मंडल, कन्या मंडल, युवा मंडल व बालको द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया जा रहा है I प्रवचन के दौरान श्री सुप्रभा जी म.सा. ने साधना व साधन को समझाते हुए बताया की साधना करना बहुत कठिन है जितने भी महापुरुष हुए है उन्होंने कठोर साधना की है जैसे वेणीचंद जी म.सा., मान जी स्वामी, रोडजी स्वामी ने कठोर व अदभुत साधना की है I साधन को हम जैसे तैसे प्राप्त कर लेते है ओर साधन से हमे अंश मात्र सुख ही मिलता है ओर साधना में थोडा कष्ट जरुर होता है लेकिन साधना से शाश्वत सुख की प्राप्ति कर सकते हे I