वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राज्य सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों के सामाजिक आर्थिक उत्थान हेतु चलाई जा रही श्रमिक पंजीयन एवं लाभ की विभिन्न योजनाओं के तहत 15 अगस्त तक राजस्थान के हर जिले में निर्माण श्रमिक जागरूकता एवं पंजीयन योजना के तहत आयोजन किया जा रहा हे।
इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ मे शुक्रवार प्रात आठ बजे कुभानगर फाटक पर खड़े होकर निर्माण कार्य के लिए जाने वाले श्रमिको को श्रम निरीक्षक हेमंत शुक्ल ने निर्माण श्रमिक होने के पहचान पत्र जारी करके दिये।
विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने बताया कि उदयपुर रोड स्थित नाकोड़ा होटल पर इकट्ठा होने वाले निर्माण श्रमिकों को ओजस्वी ने श्रमिको के पंजीयन तथा लाभ की विभिन्न जानकारी देते हुए जागरूक किया।
वहीं योजनाओं से संबंध में जानकारी के पम्पलेटस वितरण भी किये गये।
यहां भी श्रम निरीक्षक हेमन्त शुक्ल ने 55 निर्माण श्रमिकों को निर्माण श्रमिक होने के पहचान पत्र दिये।
इस दोरान बीओसीडब्ल्यु स्टाफ ज़िला प्रबंधक दलपत सिंह तथा रमन कुमार स्वर्णकार, गिरीराज सिह, कमलेश माली आदि ने अपनी सेवाएं दी।