वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़।विजयपुर में तालाब की मोहरी खुलवाने को लेकर बस स्टैंड विजयपुर में किसानों द्वारा दिया जा रहा धरना गुरुवार को छठे दिन भी तेज बरसात के बाद भी जारी रहा।
संघ अध्यक्ष सोहन दास वैष्णव ने बताया कि धरणा शांतिपूर्ण व कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप चल रहा है, प्रभावित किसानों के अलावा ग्रामवासियों का अच्छा सहयोग प्राप्त हो रहा है, वैष्णव ने बताया कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। धरने में महिलाओं ने भी भाग लिया और शुक्रवार से अब किसान पूरे परिवार के साथ धरने पर बैठेंगे फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सुध नहीं लेने पर भूख हड़ताल का सहारा भी लिया जाएगा।
इस दौरान धरना स्थल पर भगवती रेगर के नेतृत्व में श्यामा चौहान, बदाम रेगर, कृष्णा देवी, भंवरी बाई, बदाम बाई लखारा, कमली बाई, मोहनी बाई, नंदु रैगर, भंवरी बाई, आदि उपस्थित रही।
किसानों में भारत सिंह चुंडावत, बाबूलाल, रमेश जोशी, राधेश्याम, गोपाल राठी, ओम सोनी, मथुरा लाल रेगर, दशरथ सोनी, कैलाश सोनी, रघुवीर सिंह चुंडावत, होकम रैगर आदि उपस्थित रहे।