Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा- वंडर चोराये पर प्याज की आड़ में पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा, 10 पिस्टल, 20 मैगजीन ओर 5 जिंदा कारतूस सहित 3 गिरफ्तार, ट्रक जब्त।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@श्री मनोज सोनी।
निम्बाहेड़ा।चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने अपने कार्यलय में आज प्रेस वार्ता कर बड़े मामले का खुलासा किया।
थानाधिकारी सदर निम्बाहेड़ा फूलचंद टेलर मय टीम हैड कानि बाबूलाल, सुन्दरपाल, कानि प्रमोद कुमार , नरेश कुमार, रणजीत जाखड़ चालक रामकुमार के द्वारा दिनांक 28 जुलाई को दौराने नाकाबन्दी वण्डर चौराया पर निमच की तरफ से एक ट्रक आया जिसे जाप्ता द्वारा रोकने का ईशारा किया जिस पर चालक द्वारा ट्रक को भगाने की कोशिश की जिस पर जाप्ता द्वारा बेरियल लगा ट्रक को रुकवाया गया एव चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम हरविन्दर सिंह पिता हरदेवसिंह जट सिख निवासी चीमा जिला तरणतारण (पंजाब) व खलाशी ने अपना नाम तलविन्दर सिंह पिता जसवन्त सिंह जट सिख चीमा जिला तरणतारण (पंजाब) एव तीसरे ने अपना नाम परबदीप सिंह पिता भूपिंदर सिंह जट सिख निवासी दसूवाल जिला तरणतारण (पंजाब) होना बताया। ट्रक व उसके अन्दर बैठे तीनों व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने से तलाशी ली गयी तो ट्रक में चालक के पास वाली सीट के नीचे एक प्लास्टिक का थैला पड़ा हुआ नजर आया जिसको खोल चैक करने पर कुल 10 अवैध देशी पिस्टल, 20 मैगजीन व 05 जिन्दा कारतुस मिले जिनको जब्त कर प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की तो बताया की परबदीपसिंह पंजाब से कारतुस एमपी में सफलाई करके बदले में कुछ भुगतान कर उक्त अवैध पिस्टल लेकर आया है जिनको वह पंजाब में अधिक दामों पर सफलाई करता।
इस बड़ी कार्यवाही में हैड कानि सुन्दरपाल, कानि प्रमोद कुमार, नरेश कुमार, रणजीत, ड्राइवर रामकुमार ने तत्परता व सजगता से कार्यवाही को अन्जाम देने में विशोष योगदान दिया।

Don`t copy text!