वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि अलवर जिले के शाहजहांपुर बॉर्डर पर दिल्ली जा रहे पूर्व विधायक व पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर के साथ तथा-कथित किसान आंदोलनकारियों द्वारा फैलाई जा रही अराजकता के अंतर्गत असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्रता की तथा कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया इसके विरोध में चित्तौड़गढ़ जिले के राजपूत समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।
प्रेम सिंह बाजोर एक समाजसेवी व सच्चे राष्ट्रभक्त हैं जिन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए तमाम शहीदों की उनके पैतृक गांव व शहर में मूर्ति स्थापित करने व उनके परिवार को यथासंभव सहयोग व सम्मान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। साथ ही कोरोना काल जैसी महामारी में प्रधानमंत्री कोष में 10 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की एवं अस्पतालों में ऑक्सीजन, बिस्तर व अन्य संसाधन तथा राशि उपलब्ध कराकर राज्य सरकार का भी सहयोग किया। समय-समय पर सभी समाजों व संगठनों का भी आर्थिक रूप से सहयोग करते रहे हैं।
शक्तावत ने कहा कि मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष सहदेव सिंह नारेला ,करण सिंह बराड़ा तेजपाल सिंह शक्तावत ,भवर सिंह नेतावल गढ़ व भूपेंद्र सिंह बड का अमराणा ,जौहर स्मृति संस्थान के मंगल सिंह खंगारोत व नरपत सिंह भाटी, प्रताप स्पोर्ट्स क्लब के योगेंद्र पाल सिंह राठौड़ ,चावंड सिह दांतड़ा बांध व वीरेंद्र सिंह साकड़ा खेड़ा, श्री राजपूत करणी सेना के भूपेंद्र सिंह खोर, क्षत्रिय युवक संघ के दिलीप सिंह रूद व जीवन सिह नरधारी ,श्री भूपाल राजपूत शिक्षा समिति के एमडी लाल सिंह भाटी, कुंभा ट्रस्ट के प्रदीप सिंह नारगढ़, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के कान सिंह सुवावा, राजेंद्र सिंह खेड़िया, मालम सिंह पवार, शंभू सिंह पवार ,राजेंद्र सिंह पायरी, सोहन सिंह सावा ,भगवान सिंह मकनपुरा, दयाल सिंह राठौड़ सहित राजपूत समाज के लोगों ने प्रेम सिह बाजौर जैसे राष्ट्रवादी सोच व समाजसेवी व्यक्ति के साथ हुए अभद्र व्यवहार की उच्च स्तरीय जांच कराकर सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।