Invalid slider ID or alias.

पहुना-राशमी ब्लॉक को लगातार दूसरी बार प्रथम रैकिंग।

वीरधरा न्यूज़।पहुना@श्री मनोहर शर्मा।
पहुँना।जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ द्वारा मंगलवार को जिला निष्पादक समिति की बैठक में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से शाला दर्पण डाटा फीडिंग माह जुलाई 2021 के आधार पर जारी रैकिंग में 196.25 अंक प्राप्त कर जिला रेंकिग में राशमी ब्लॉक लगातार दुसरी बार प्रथम स्थान पर रहा । रैंकिंग में नामांकन, परीक्षा परिणाम, भवन, कक्षा – कक्षा, बिजली – पानी की सुविधा, शौचालयों की स्थिति, फर्नीचर, कम्प्यूटर, खेल मैदान, शैक्षणिक गतिविधियों सहित 44 बिन्दुओं के आधार पर जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ द्वारा गणेश लाल वैष्णव, सीबीईओ राशमी को प्रशस्ति – पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर शान्ति लाल सुथार डीईओ माध्यमिक शिक्षा, कल्याणी दीक्षित डीईओ प्रारम्भिक शिक्षा एवं समस्त सीबीईओ जिला चित्तौड़गढ़ उपस्थित रहें ।
Don`t copy text!