Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-सोता रह गया प्रसासन परण गए टाबरिये।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राज्य सरकार और जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी जिले में बाल विवाह पर लगाम नही लग पा रही और आज भी लोग बाल विवाह करवा, खुलेआम तीर्थ स्थलों पर पहुच नये जोड़ो को धोक लगवाते देखे जा रहे है।
ऐसा ही एक वाक्या जिले के बेगु उपखण्ड में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ जोगणिया माता में रविवार को देखने को मिला जहा रविवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे एक नाबालिक जोड़ा पहुचा जो सेकड़ो लोगो की मोजुदगी में अपने परिवार के साथ वहाँ पहुच जोड़े की धोक लगाई यही नही कई समय तक यह जोड़ा वही रुका बावजुद इसके प्रसासन वहाँ किसी प्रकार से मुस्तेद नही दिखा, वहाँ मोजुद लोगो से बात करने पर पता चला कि यहाँ तो आये दिन ये देखने को मिलता है लेकिन कोई रोक टोक नही वहाँ लगे सुरक्षाकर्मी भी मूकदर्शक बने देखते रहे, जिससे यह कहना गलत नही होगा कि बाल विवाह रोकने के प्रशासनिक प्रयास कही ना कही सिर्फ कागजों तक ही सीमित है और वास्तविक स्थिति कुछ और ही बया कर रही है।
अब सवाल यह उठता है कि वहाँ सीसीटीवी कैमरे भी लगे है और सुरक्षाकर्मी भी फिर भी किसी का इस ओर ध्यान नही गया जिससे यह कहना भी गलत नही होगा कि प्रशासन की ढिलाई की वजह से ही प्रसासन की आंखों में धूल झोंककर ये लोग बाल बेझिझक बाल विवाह कर रहे है।
Don`t copy text!