Invalid slider ID or alias.

आकोला-गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संत बजरंगदास महाराज ने शिष्यों को दिया आशीर्वाद।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। क्षेत्र में  गुरु के प्रति श्रद्धा और समर्पण का यह पर्व गुरु पूर्णिमा  महोत्सव  कार्य को लेकर  कहीं जगह पर लोगों की  भीड़ रही।
कोरोना महामारी को देखते हुए विशेष कर शिष्यों ने घरों में ही दीपक आदि जलाकर  व गुरु देव की  तस्वीर के सामने  ही पूजा अर्चना की  कहीं लोगों ने  उपवास भी रखा है। गुरूपूर्णिमा मे वैसे तो मंदिरों मे गुरूओं के स्थान पर भजन किर्तन होते है लेकिन इस बार कोरोना की गाइड लाइन के चलते गुरु पूर्णिमा में  क़ोई भजन कीर्तन का आयोजन नहीं हो पाये। दुर से  ही आशीर्वाद लिया। संगेसरा  गांव के  महंत रामचंद्र गिरी महाराज के सानिध्य में, गुरु पूर्णिमा मनाया गया।  वही  आकोला  स्थित अखाड़ा चौक नृसिंह द्वारा  मंदिर के  संत  बजरंगदास महाराज महाराज के सानिध्य में,  नंदादास व निर्मल दास महाराज के चरण पादुका का पूजा अर्चना की।
धुणी पर स्थित हिरा महाराज धुणी पर्व पर गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। तथा  बेडच नदी बीच जोधनाथजी बंगला  माधुनाथ महाराज, मूरला गांव में  राधेश्याम वैष्णव के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। कोरोना गाइडलाइन की पालना की गई तथा  गुरु के नारियल, पुष्पहार आदि भेंट किये गये।
कौन है बजरंगदास महाराज
अखाड़ा चौक नृसिंह द्वारा मंदिर में पूर्व में मंहत निर्मल दास महाराज का देवलोक गमन  गत 12 फरवरी 2021 को  हुआ था।इनके बाद उत्तराधिकारी का महंताई  चादर समारोह महोत्सव के साथ, साधु-सन्तों एवं  श्रद्धालुओ की उपस्थित में खाक चौक अयोध्या वाले संत बजरंग दास महाराज का नृसिंह  द्वारा अखाड़ा के महंताई पद का चादर समारोह के साथ उत्तराधिकारी बन कर, अखाड़ा चौक के नृसिंह द्वारा मंदिर का कार्यभार संभालने का काम कर रहे हैं। अखाड़ा चौक नृसिंह मंदिर मंहत खाक चौक अयोध्या वाले संत मंहत बजरंगदास ने कार्यभार के बाद मंदिर के खेतों की जमीन व अखाड़ा चौक में किराए से चल रही दुकानों की मरम्मत करवाने के साथ नई दुकानों का निर्माण कार्य करवा कर दुकानें किराए देने के साथ मंदिर में आय का स्रोत बढ़ाने का निर्णय लिया। बजरंगदास महाराज की अखाड़ा चौक नृसिंह मंदिर मे शिष्यों के प्रति पहली गुरूपूर्णिमा आयोजित हुई। जहां गुरु शिष्य का मिलन हुआ।
Don`t copy text!