चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं विधायक गणेश घोघरा के द्वारा सार्वजनिक मंच पर देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ओर राज्यपाल महोदय पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष द्वारा सार्वजनिक मंच पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं राज्यपाल महोदय के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की गई जिस पर विधायक आक्या ने कड़ी आपत्ति जताई है विधायक आक्या ने कहा कि इस तरीके के बयान देकर कांग्रेस के नेता देश के सामने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के पास विगत 3 वर्षों के शासन में राज्य के विकास हेतु गिनाने के लिए एक भी काम नहीं है, इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी लगातार अपने अंदरूनी संघर्ष से जूझ रही है जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता का उठाना पड़ रहा है, हर तरफ से विफल कांग्रेस सरकार के पास भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को कोसने के अलावा और कोई कार्य शेष नहीं रहा है राज्य के कांग्रेस विधायक द्वारा दिया गया बयान, अमर्यादित एवं अलोकतांत्रिक भाषा का प्रयोग करते हुए देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है।
विधायक आक्या ने नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक गणेश घोघरा को अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।