वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। क्षेत्र में लम्बे समय से बरसात की राह देख रहे लोगों की आशा पूर्ण हो इसके लिए कांग्रेस की और से ताणा साण्डेश्वर महादेव में अभिषेक एवम यज्ञ हवन का आयोजन किया गया।
बोरीवाल ने बताया कि आम आदमी बरसात के अभाव में त्रस्त है, किसान को बीज की चिंता लग रही है और समस्त प्राणी को बरसात की आवश्यकता होने से मालिक से अच्छी बरसात के लिए यह कार्यक्रम किया गया। पवन शर्मा ने बताया कि दूसरी और लिंकन के बालाजी स्थान पर अभिषेक कराया गया तथा बाबा दीवाना शाह की दरगाह पर चादर पेश कर अच्छी बरसात की कामना की गई।
राजीव गाँधी युवा क्लब के प्रवक्ता पवन शर्मा के अनुसार क्षेत्र में इस वर्ष पहली बरसात के बाद लम्बे समय से बरसात की राह देख रहे आम आदमी की इच्छा पूर्ण हो इस मनोकामना से कांग्रेस नेता डॉ. ललित बोरीवाल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चास्टॉ, पार्षद अशफाक तुर्किया, अनिकेत सोनवाल, प्रकाश व्यास आदि ने स्थानीय बाबा दीवाना शाह दरगाह के आस्थाने पर चादर एवम फूल पेश कर अच्छी बरसात की कामना की। कांग्रेस नेता डॉ. ललित बोरीवाल ने क्षेत्र में बरसात के अभाव में बिगड़ रही फसलों, भीषण गर्मी से त्राही त्राही कर रही आम जनता को राहत के लिए लिंकन के बालाजी मंदिर में तेलीय अभिषेक के बाद, बाबा दीवाना शाह की दरगाह पर चादर के बाद , साण्डेश्वर महादेव (ताणा) में अभिषेक एवम यज्ञ हवन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर करजाली सरपंच राजेंद्र गोठवाल, प्रदीप उपाध्याय, सैयद अख्तर अली, पुर्व नगर अध्यक्ष हाजी अब्दुल रहमान मंसूरी, करीम भाई, पार्षद पुखराज खाब्या, अनुसूचित जाति विभाग के जिला उपाध्यक्ष रामपाल सरगडा आदि उपस्थित थे।