वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा थाना अंतर्गत कस्बा चौकी सावा में शनिवार शाम को शांति समिति की बैठक का आयोजन भदेसर डिप्टी अदिति चौधरी और थानाधिकारी कैलाश चंद्र सोनी के निर्देशन में तथा चौकी प्रभारी जगबीर सिंह के नेतृत्व में किया गया।
बैठक में डिप्टी अदिति चौधरी ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है अभी भी हम सभी को सतर्क रहना है साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में आई सरकार की नई कोरोना गाइडलाइन की सभी को पालना करना है तथा ईद, चातुर्मास सहित विभिन्न त्योहारों पर लोग इकट्ठा ना हो किसी तरह के सामूहिक कार्यक्रम की इजाजत नहीं है इसलिए सभी घरों में ही रहकर खुशी के साथ त्योहार मनाए। डिप्टी चौधरी ने अन्य समस्याओं के बारे में भी उपस्थित लोगों से बात की।
थानाधिकारी सोनी ने तिल मिलाती गर्मी में पीने के पानी की व्यव्स्था को लेकर उपस्थित सदस्यों से कि चर्चा की।
उपस्थित सदस्यों ने अधूरे पड़े रोड के कार्य एव सीसीटीवी लगवाने को लेकर अधिकारियों को अवगत करवाया।
इस दौरान सरपँच कन्हैयालाल रामचन्द्र गाडरी, अकरम हुसैन, अनिल आगाल, खलील शेख, गोपाल सोनी, ब्रजबाला तिवारी, कालु मेघवाल, नासिर खान सहित बड़ी संख्या में गांव के गणमान्य उपस्थित रहे।