Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-आचार्य महाश्रमण ने किया भीलवाड़ा की ओर विहार, जगह जगह भव्य स्वागत, चित्तोड़ में ओवर ब्रिज का आचार्य के नाम से किया नामकरण।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।तेरापंथ धर्म संघ के 11 वे आचार्य श्री महाश्रमण जी का मंगलवार सुबह 6:30 बजे शांतिभवन सेन्थी से विहार हुआ। पूरे रास्ते के दौरान भारी जनसमूह द्वारा जय घोष करते वंदन अभिनंदन किया गया। विहार के दौरान नेहरू पार्क के पास स्थित ओवर ब्रिज का आचार्य श्री के सानिध्य में नामकरण उद्घाटन किया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, पूर्व सभापति रमेश चंद्र योगी, उपसभापति कैलाश चन्द्र, पार्षद उमा सुराणा एवं अन्य सभी पार्षद उपस्थित थे ।तेरापंथ सभा अध्यक्ष अजीत ढिलीवाल, मंत्री भूपेश फत्तावत , कोषाध्यक्ष सुरेंद्र डूंगरवाल, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा विनीता सेठिया , तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष तुषार सुराणा तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष डॉ प्रियंका ढिलीवाल आदि द्वारा स्वागत किया गया । अनावरण समारोह में हाथी घोड़े बैंड बाजे कार्यक्रम के आकर्षण रहे
विहार के दौरान घरों ,दुकानों के बाहर मांगलिक प्रदान करते हुए आचार्य श्री शास्त्री नगर स्थित अहिंसा सर्कल पहुंचे जहां पूर्व तेरापंथ सभा अध्यक्ष अनिल सुराणा एवं अशोक श्रीमाल द्वारा स्वागत किया गया । इसके पश्चात पन्नाधाय कॉलोनी स्थित तेरापंथ सभा भवन पधारे जहां 5 मिनट के प्रवास के दौरान सभी उपस्थित जन को मांगलिक प्रदान किया गया।
यहां पत्रकार श्री मनोहर अग्रवाल द्वारा माणक पत्रिका का तेरापंथ विशेषांक भेंट किया गया।
मीडिया प्रभारी रजनीश खाब्या ने बताया कि आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ पुठोली की ओर विहार किया गया जहां उनका एक दिवसीय प्रवास स्थल सेकेंडरी स्कूल रहेगा तथा दिनांक 14 जुलाई को प्रवास गंगरार रहेगा।
Don`t copy text!