Invalid slider ID or alias.

चित्तौरगढ़ जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत में 1907 प्रकरणों में 14 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौरगढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

चित्तौरगढ़।राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा प्राधिकरण अध्यक्ष केशव कौशिक के आदेशानुसार शनिवार को जिला मुख्यालय एवं समस्त ताल्लुका मुख्यालयों पर स्थित न्यायालयों में वृहद् स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों मे लंबित प्रकरणों का आपसी सहमति के आधार पर कुल 1769 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसमें 13,43,27,955 रूपये का अवार्ड पारित किया गया। इसके अतिरिक्त बैंक लोन, चेक अनादरण से संबंधित कुल 138 प्री-लिटिगेशन आवेदनों का निस्तारण किया जाकर 92,06,230 रूपये का अवार्ड पारित किया गया। इस प्रकार कुल 1907 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 14,35,34,185 रूपये का अवार्ड पारित किया गया। इन प्रकरणों को निस्तारित करने में कुल 25 बेंचों ने कार्य किया।

प्राधिकरण अध्यक्ष  केशव कौशिक ने जिला मुख्यालय पर गठित बैंचेज की कार्यवाही देखी। पक्षकारों से भी बात की। प्राधिकरण अध्यक्ष केशव कौशिक ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सफल बनाने मे सहयोग करने वाले न्यायिक अधिकारीगण, बैंच के सदस्यगण्, अधिवक्तागण, पक्षकारान्, न्यायिक कर्मचारियों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण् का आभार व्यक्त किया।

लोक अदालत की भावना से फिर वैवाहिक जीवन की शुरूआत

जिला मुख्यालय पर पारिवारिक न्यायालय मे चल रहे दो तलाक के मामले भी नेशनल लोक अदालत मे निस्तारित किये गये। पारिवारिक न्यायालय मे रवि व तन्वी तथा राहुल व प्रिंयका जिनका पारिवारिक न्यायालय मे तलाक के लिए केस चल रहा था उनकी समझाईश की गई जिससे प्रेरित होकर दोनो जोड़ो ने फिर से साथ रहना स्वीकार किया।

Don`t copy text!