Invalid slider ID or alias.

जिले में गुण नियंत्रण अभियान के तहत कृषि आदानों के नमूने लिए।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौरगढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़, 9 जुलाई। राज्य के कृषकों को उच्च गुणवत्ता के कृषि आदान उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार के द्वारा दिनांक 14 जून 2021 से 15 जुलाई तक गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत जिले में कृषि आयुक्तालय से संयुक्त निदेशक कृषि (गुण नियंत्रण) गजानन्द यादव के नेतृत्व में, सहायक निदेशक कृषि चित्तौड़गढ़ डॉ शंकर लाल जाट,कृषि अधिकारी (फसल) अंशु चौधरी द्वारा क्रय विक्रय सहकारी समिति निम्बाहेडा का निरीक्षण किया गया एवं कृषकों को अनुदान पर वितरित किये जाने वाले बायो फर्टिलाइजर के 5 कीटनाशक दवाओं के 3 एवं सूक्ष्म पोषक तत्व के 2 नमूने लिये गये । जिनकी गुणवत्ता की जाँच हेतु संबंधित प्रयोगशाओं को भेजे जाएंगे । इस कार्यवाही के दौरान सहयोग हेतु विभाग के सहायक कृषि अधिकारी गोपाल लाल शर्मा , प्रियंका कटारा , कृषि पर्यवेक्षक भैरूलाल भील एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक श्री लक्ष्मण सिंह उपस्थित थे । गुण नियंत्रण अभियान में जिले में अब तक बीज के 91, उर्वरकों के 252 एवं कीटनाशक रसायनों के 37 नमूने लिये जा चुके है।
Don`t copy text!