Invalid slider ID or alias.

चित्तौरगढ़-कलेक्ट्रेट में जिला पर्यावरण समिति एवं घर-घर औषधि योजना की बैठक हुई सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौरगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला पर्यावरण समिति एवं घर-घर औषधि योजना के प्रभावी क्रियान्वन के लिए जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक शुक्रवार को ग्रामीण विकास सभागार में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में राजकीय विभागों, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों आदि द्वारा किये जा रहे पौधारोपण कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में विभागों एवं प्रतिष्ठानों के तय लक्ष्यों की डीएफओ सुगनाराम जाट ने जानकारी दी एवं सभी को अधिकाधिक पौधारोपण हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही बैठक में पर्यावरण समिति से जुड़े अन्य प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के संरक्षण हेतु प्रभावी कदम उठाने हेतु निर्देशित किया। घर-घर औषधि योजना के प्रभावी क्रियान्वन के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकाधिक लोगों को योजना का लाभ मिले। उन्होंने कहा की निरंतर प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को अश्वगंधा, गिलोय, कालमेघ और तुलसी के फायदों की जानकारी दें ताकि लोग पौधे प्राप्त करने एवं लगाने में रूचि दिखाएं। बैठक में चारों प्रकार के पौधों के परिवहन एवं वितरण, जन-जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार, अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था, नवाचारों आदि पर विस्तार से चर्चा हुई।
Don`t copy text!