Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-बर्थडे को ब्लड डे के रूप में मना जिला ब्लड बैंक में रक्तदान किया, बचाई जान।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
जिले सहित देश भर में रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणीय एसआरएफ संस्थान की मुहिम में युवा रक्तदान कर जन्मदिन मना पीड़ित मानवता की सेवा का कोई अवसर नही चूक रहे।
श्री सुरभि रक्त सेवा फाउंडेशन के जिला कॉर्डिनेटर मदन सोलंकी ने बताया कि संस्थान को ब्लड की नीड़ मिली जिस पर डोनर से सम्पर्क किया गया जिस पर संस्थापक अक्षय लालवानी के निर्देशन में रक्तवीर सवाई पवार ने तुरन्त सांवरिया जी जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पहुच रक्तदान करते हुए अपना जन्मदिन भी ब्लड बैंक में मनाया, उनके साथ उनके मित्र भरत गोयल ने भी रक्तदान कर मित्र को जन्मदिन पर अनोखा तोहफा दिया।
इस दौरान उपस्थित रहे जिला कॉर्डिनेटर मदन सोलंकी ने बताया कि दोनों ने प्रथम बार रक्तदान किया और ना सिर्फ़ बर्थडे को ब्लड डे के रूप में मनाया बल्कि 2 लोगो की जान भी बचाई।
बता दे कि एसआरएफ संस्था ना सिर्फ चित्तौरगढ़ जिले या प्रदेश में बल्कि पूरे देश मे रक्तसेवा का कार्य कर रही है, ओर संस्थान के संस्थापक अक्षय लालवानी पिछले कही वर्षों से रक्तसेवा ओर गोसेवा के साथ ही पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे है।
Don`t copy text!